उपमंडल जवाली के अधीन वीरवार रात पंचायत आंवल ठेहडू में बिहारी लाल पुत्र कमल शर्मा का गौशाला में बंधे बछड़े को बांध ने मौत के घाट उतार दिया
उपमंडल जवाली के अधीन वीरवार रात पंचायत आंवल ठेहडू में बिहारी लाल पुत्र कमल शर्मा का गौशाला में बंधे बछड़े को बांध ने मौत के घाट उतार दिया
बताते चलें आए दिन ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवो की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। वन्य जीव आए दिन ग्रामीण इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वन विभाग आबादी वाले इलाकों में जंगली जानवरों की आवाजाही रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। वहीं दो दिन पहले ठेहडू पंचायत के साथ लगती पंचायत भलाड में भी एक गाय को मौत के घाट उतारा था ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़वाने की मांग की है। वहीं कमल शर्मा ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है की उसे उचित मुआवजा दिया जाएगा
जब इस बारे में पंचायत आंवल ठेहडू के प्रधान केवल चौहान से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं मौके पर गया था हर रोज बांध के आतंक से लोग परेशान हैं रात को लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है कमल शर्मा का परिवार गरीब है ओर इन्हें उचित मुआवजा दिया जाएं और वन विभाग से मांग की है की आंवल ठेहडू में पिंजरे लगाकर बाघ को पकड़ा जाए ताकि कोई घटना ना हो सके। भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !
कोई टिप्पणी नहीं