बरोट में दो बाइकों की आमने -सामने हुई टक्कर , - Smachar

Header Ads

Breaking News

बरोट में दो बाइकों की आमने -सामने हुई टक्कर ,

 बरोट में दो बाइकों की आमने -सामने हुई टक्कर ,

दोनों बाईक चालक घायल


फतेहपुर  : बलजीत ठाकुर  /

जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते कस्बा बरोट में बुधवार शाम के समय दो बाइकों की आमने -सामने टक्कर हो गई ।

जिस कारण दोनों बाइक चालक घायल हो गए ।

जिन्हें स्थानीय लोगों द्बारा सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया । जहां पर दोनों को उपचार चल रहा है ।

वही खबर बनाये जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हो पाया था

कोई टिप्पणी नहीं