रैहन में बन रहे मॉडल पँचायत घर का निर्माण रुका,
रैहन में बन रहे मॉडल पँचायत घर का निर्माण रुका,
शौचालय के लिए बनाया गया गड्ढा बन रहा दुर्घटना का कारण
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
विधानसभा फतेहपुर की पँचायत रैहन में करीब 24 लाख रु से मॉडल पँचायत घर बनाया जाना था ।
लेकिन ठेकेदार के ढुलमुल रवैये कारण पिछले कई माह से निर्माण कार्य रुका पड़ा है ।
जिस कारण जहां पँचायत प्रतिनिधि परेशान हैं तो वहीं लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
वहीं शौचालय के लिए खोदा गया गड्ढा आये दिन दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहा है ।
वहीं इस पर जब पँचायत प्रधान मैडम निशा से बात की तो उन्होंने कहा उन्हें पँचायत के कार्य अपने घर से चलाने पड़ रहे हैं ।
बताया पिछले कुछ माह से पँचायत घर का निर्माण कार्य रुका पड़ा है ।
जिसके बारे में अधिकारियों को अबगत करबाया गया है ।
लेकिन कोई हल न निकला ।
वहीं जब विभागीय एसडीओ सुरजीत कौंडल के साथ फोन पर बात की तो उन्होंने कहा पँचायत घर का कार्य रुके हुए की जानकारी मिली है जिस पर उंन्होने ठेकेदार को जल्द कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं