स्कूली बच्चों ने नूरपुर शहर में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
स्कूली बच्चों ने नूरपुर शहर में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
छोड़ो अपने सारे काम,जरूर करो मतदान के नारों से गूंजा शहर
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
नूरपुर मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझाने के साथ मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 'स्वीप' कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को सयुंक्त कार्यालय परिसर से मुख्य बाजार में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्थानीय बीटीसी राजकीय आदर्श विद्यालय तथा ब्वायज स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर नारों से लोगों को उनके वोट का महत्व समझाया। बच्चों ने "छोड़ो अपने सारे काम,जरूर करो मतदान" के नारों से लोगों को मतदान करने का संदेश दिया।
इस मौके पर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बच्चों की रैली को रवाना करने से पहले सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं तथा लोकतंत्र के महापर्व में किसी न किसी स्तर पर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मतदाता जागरूकता संदेश को अपने परिवार तथा अन्य लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें ।
इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्यों सहित शिक्षक व विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं