श्रीमणिमहेश लंगर सेवादल एवं लब बाजार के दुकानदारों ने मीठे शीतल जल की छबील लगाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्रीमणिमहेश लंगर सेवादल एवं लब बाजार के दुकानदारों ने मीठे शीतल जल की छबील लगाई

 श्रीमणिमहेश लंगर सेवादल एवं लब बाजार के दुकानदारों ने मीठे शीतल जल की छबील लगाई

जवाली: सूर्य की तपिश से बढ़ रही गर्मी से बेहाल लोगों के सूख रहे कंठ को तरोताजा करने के लिए गुरुवार को श्रीमणिमहेश लंगर सेवादल एवं लब बाजार के दुकानदारों के सहयोग से ज्वाला माता मन्दिर लब के परिसर में मीठे शीतल जल की छबील लगाई गई व तरबूज का प्रसाद बांटा गया। काफी संख्या में राहगीरों व वाहनों के माध्यम से आवागमन करने वाले लोगों ने मीठा जल पीया। इस मौके पर राकेश भारद्वाज, मनजीत कौंडल, राम कुमार, चैन सिंह पठनिया, अनिल सांगू, सौरभ अत्री, राकेश धीमान, सुभाष जसवाल, सर्वजीत सिंह, राजिंदर राजू, बंटी सन्याल, राकेश कुमार, प्रकाश सिंह, सुनील दत्त, सुदर्शन कुमार, सोनू ठाकुर, निशु, विशाल जसवाल, बिकु मेहरा, अभय चौधरी, जोगिंद्र शर्मा, शिव वर्मा, अवतार शिंह, गोरी शर्मा, मनमोहन सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं