पठानकोट - जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर नूरपुर से बैजनाथ तक रेलगाड़ी की छुक छुक जल्द देगी सुनाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

पठानकोट - जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर नूरपुर से बैजनाथ तक रेलगाड़ी की छुक छुक जल्द देगी सुनाई

पठानकोट - जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर नूरपुर से बैजनाथ तक रेलगाड़ी की छुक छुक जल्द देगी सुनाई


 नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पठानकोट - जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर नूरपुर से बैजनाथ तक रेलगाड़ी की छुक छुक जल्द सुनाई देने की उम्मीद अब पक्की हो गई है। रेलवे बोर्ड ने नूरपुर से कोपडलाहड़ तक वुधवार को रेल ट्रैक पर अब दो डब्बों के साथ इंजन भेजकर दूसरे चरण का ट्रायल किया। रेल डिब्बों के साथ इंजन नूरपुर रोड से नगरोटा सूरियां के बीच इंजन दो बार हांफ गया। 

नौ महीने बाद रेल डिब्बों के साथ इंजन की आवाज सुन लोग नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन पहुंच गए। रेल डब्बों के साथ इंजन को पटड़ी पर दौड़ता देख लोगों में जल्द रेलगाड़ी शुरू होने की उम्मीद जग गई है। 

इससे पहले 26 अप्रैल को रेल ट्रैक पर केवल इंजन दौड़ा कर ट्रायल किया गया था। ट्रायल के सफल होने की रिपोर्ट मिलने के बाद रेलवे बोर्ड ने दूसरे चरण का ट्रायल वुधवार 01 मई को रेल इंजन के साथ दो डब्बे जोड़ कर किया गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक दूसरे चरण के ट्रायल की रिपोर्ट अब तकनीकी और इंजीनियरिंग विभाग रेलवे बोर्ड को सौंपेगा और इसके बाद रेलवे बोर्ड सात डिब्बे रेल इंजन के साथ जोड़ कर एक और रेल ट्रैक पर ट्रायल करेगा। उसके बाद ही नूरपुर रोड से बैजनाथ तक रेल बहाली को हरी झंडी मिलेगी।



कोई टिप्पणी नहीं