बिजली चोरी कर करवा दिया भाजपा ने विशाल सम्मेलन ! - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिजली चोरी कर करवा दिया भाजपा ने विशाल सम्मेलन !

 बिजली चोरी कर करवा दिया भाजपा ने विशाल सम्मेलन !


बिजली फ्री देने की बात करने बाली भाजपा खुद बिजली चोर !

फतेहपुर:-वलजीत ठाकुर 

आज फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैहन में भाजपा ने कांगड़ा चंबा सांसद उम्मीदवार राजीव भारद्वाज के लिए विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे भारी भीड़ भी जुटाई गई , रैली को मंच से संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने देश भर में बिजली मुफ्त देने की बात भी कही.......(बाइट ) लेकिन उन्हें क्या पता था की उनके होन हार नेताओ ने खुद टांका लगाकर बिजली की व्यवस्था की थी , जी हां आप ये स्क्रीन पर देख रहे है की किस तरह भाजपा ने किसी के घर को आ रही लाइन से डायरेक्ट कनेक्शन लगाकर खुद के कार्यक्रम के लिए बिजली की व्यवस्था की है जिससे आप पास मौजूद लोगो भाजपा नेताओं को कोसते हुए दिखाई दे रहे है , लोगो का कहना है की अगर यही किसी आम जनता ने अपने किसी कार्यक्रम के लिए किया होता तो उसे मोटा फाइन डाल दिया जाता ... चलो ये तो नेता लोग है इन्हे सब माफ है हो भी क्यों ना क्योंकि इन्ही के हाथ में तो प्रदेश और देश की बागडोर है ... स्थानीय लोगो ने भाजपा नेताओं पर यह भी आरोप लगाए की अगर इतने बड़े टैंट, लाउड स्पीकर और स्टेज की व्यवस्था हो सकती है तो क्या जनरेटर लाकर इस कार्यक्रम में लाइट की व्यवस्था नही करवाई जा सकती थी ..... चलो चुनाव है जनता किसे किस मूड से वोट देगी ये तो जनता ही जानती है ।

कोई टिप्पणी नहीं