विश्व रिकार्ड धारक प्रतीक अंगुराला को गद्दीनशीन भगत कुणाल जी एवं प्रसिद्ध समाज सेवी संजीव मल्लन द्वारा सम्मानित किया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

विश्व रिकार्ड धारक प्रतीक अंगुराला को गद्दीनशीन भगत कुणाल जी एवं प्रसिद्ध समाज सेवी संजीव मल्लन द्वारा सम्मानित किया गया।

 विश्व रिकार्ड धारक प्रतीक अंगुराला को गद्दीनशीन भगत कुणाल जी एवं प्रसिद्ध समाज सेवी संजीव मल्लन द्वारा सम्मानित किया गया।

 माता-पिता की सेवा करने वाले बच्चे ही जीवन में कोई मुकाम हासिल करते हैं _________ संजीव मल्हन


 बटाला(अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)

 सिद्ध बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर हंसली ब्रिज के गद्दीनशीन भगत कुणाल जी द्वारा विश्व रिकार्ड बनाकर ऐतिहासिक शहर बटाला का नाम रोशन करने वाले प्रतीक अंगुराला को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ओर जीवन में होर महिनत करने का आशीर्वाद दिया गया । इस मौके पर साबका चेयरमैन और गौरी शंकर सेवा समिति के चेयरमैन समाज सेवक संजीव मलन ने कहा कि मां बाप दी सेवा करने वाले बच्चे ही मुकाम हासिल करते हैं । इस मौके पर पंजाब हेड इशू रंचल और सामाजिक नेता मनदीप रिंकू चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रतीक अंगुराला ने कड़ी मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिस पर हर शहरवासी को गर्व है। इस मौके पर लवली कुमार, अमरजोत सिंह ज्योति चौधरी, हरप्रीत मथारू, अरुण सेखरी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं