जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चम्बा जिला में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है।
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चम्बा जिला में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
दोनों राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंडी संसदीय क्षेत्र के अधीन आते जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत मैहला पंचायत में आज उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया। मैहला पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं व लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार इंडि गठबंधन की सरकार ही देश में सरकार बनाएगी। उन्होंने लोगों से विक्रमादित्य सिंह को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताकर लोकसभा में पहुंचाने की अपील की।अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अब तक सिमित संसाधनों के बावजूद प्रदेश के हर वर्ग को लाभ पहुँचाने का काम किया है जिसके दम पर हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी।
जनसभा को मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त,पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित भरमौरी ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं