चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने रैहन में चुनावी रैली का किया औचक निरीक्षण
चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने रैहन में चुनावी रैली का किया औचक निरीक्षण
एसएसटी और एफएसटी टीमों को चुनावी खर्चे पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश
फतेहपुर, वलजीत ठाकुर
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी प्रतिभा चौधरी ने आज शनिवार को रैहन में भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी रैली का औचक निरीक्षण किया।
इसके पश्चात व्यय पर्यवेक्षक ने फतेहपुर तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित एसएसटी और एफ़एसटी दल के सदस्यों के साथ बैठक की और निर्वाचन व्यय संबंधित जानकारियां ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी रैलियां व सभाएं आयोजित की जा रही है,ऐसे में चुनावी रैलियों में राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे खर्चों पर पूरी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्चे पर पैनी नजर बनाए रखें तथा प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा किये जा रहे खर्च को अलग-अलग रजिस्टर में दर्ज करें।
उन्होंने अवैध धन, सामग्री और व्यय में अप्रदर्शित सामग्री पर लगातार कार्यवाही करने तथा अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों पर लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने में भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालना करने को कहा।
इससे पहले, उन्होंने फतेहपुर तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में लगाए नाकों का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) फतेहपुर विश्रुत भारती भी मौजूद रहे।< /p>
कोई टिप्पणी नहीं