श्री शनिदेव मंदिर धर्मपुरा कालोनी में धूमधाम से मनाई जाएगी श्री शनिदेव जयंती : शिव कुमार सानन
श्री शनिदेव मंदिर धर्मपुरा कालोनी में धूमधाम से मनाई जाएगी श्री शनिदेव जयंती : शिव कुमार सानन
बटाला, (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री शनिदेव महाराज जी का जन्म दिवस श्री शनिदेव मंदिर धर्मपुरा कालोनी में मंदिर ट्रस्ट द्वारा बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इन विचारों का प्रगटावा पत्रकारों से बातचीत दौरान श्री शनिदेव मंदिर ट्रस्ट धर्मपुरा कालोनी के चेयरमैन शिव कुमार सानन, अध्यक्ष पवन कुमार घई और महासचिव नरेश कुमार महाजन ने किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री शनिदेव महाराज जी का जन्म दिवस शहरवासियों के सहयोग से मनाया जाता है और इस बार भी श्री शनिदेव महाराज जी का जन्म दिवस 6 जून दिन गुरुवार को श्री शनिदेव मंदिर धर्मपुरा कालोनी में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिन सबसे पहले प्रात: काल 4 बजे श्री शनिदेव महराज जी की मूर्ति को स्नान करवाया जाएगा। इसके उपरांत सुबह 10 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बाबा विनायक जी भगवान श्री शनिदेव जी का गुणगान करेंगे जबकि लंगर भंडारा सारा दिन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को लेकर मंदिर ट्रस्ट द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और सेवादारों की डयूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने शहरवासियों को अपील की कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्री शनिदेव जी का आर्शीवाद प्राप्त करें।
कोई टिप्पणी नहीं