ठग नए-नए तरीकों से ठगी को दे रहे अंजाम,महिला को गर्भवती करने पर 25 लाख देने का ऑफर
ठग नए-नए तरीकों से ठगी को दे रहे अंजाम,महिला को गर्भवती करने पर 25 लाख देने का ऑफर
राजस्थान के गोपालगढ़ थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मेवात इलाके में ठग नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं. इसको लेकर आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर एंटी वायरस अभियान चल रहा है।
इसके अनुसार, साइबर अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है. साथ ही पुलिस अभियान के तहत गोपालगढ़ थाना पुलिस गश्त कर रह थी. वहीं, पुलिस को जांगली गांव के पास जंगल में तीन युवक नजर आए, जो पुलिस को देखते ही भगाने लगे, जिनको पुलिस ने दबोच लिया पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल, तीन फर्जी सिम, तीन एटीएम कार्ड बरामद किए और पूछताथ की गई. इसके अलावा मोबाइल की जांच में पाया गया कि यह ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी करते थे और लोगों के मोबाइल पर संपर्क कर महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 25 लाख रुपये का ऑफर देते थे।
जब कोई इस जाल में फस जाता था, तो उससे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से लेकर 1000 रुपये मांगे जाते थे. इसके बाद सेक्योरिटी फीस के नाम पर 5000 से 25 हजार रुपये तक मांगते थे. इस तरह ये अपराधी लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे।
इस मामले में गोपालगढ़ थाना पुलिस ने तीनों ठग को गिरफ्तार कर लिया है, जो डीग जिले के गांव जांगली निवासी राजू पुत्र हसन, गांव कन्होर निवासी राहिल पुत्र सपात और गांव बक्सुका निवासी खालिद पुत्र हारून मेव है. इन तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं