पँचायत फतेहपुर के गाँब बरेल डकैड़ा में रात को एक घर पहुंचा संदिग्ध ,मांगा खाना,
पँचायत फतेहपुर के गाँब बरेल डकैड़ा में रात को एक घर पहुंचा संदिग्ध ,मांगा खाना,
क्षेत्र में दहशत का माहौल
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत फतेहपुर के गांव बरेल डकैड़ा में बीती रात करीब साढे दस एक संदिग्ध व्यक्ति एक घर में पहुंच गया व खाना मांगा लेकिन घर बाले डर के मारे घर के अंदर दुबके रहे ।
घर के मुखिया ओंकार सिंह ने बताया रात को समीप ही गांव के युवक ने बताया कि जंगल की तरफ रोशनी लग रही है व कोई सन्दिग्ध हो सकता है ।
जिस पर हम डर के मारे अंदर चले गए इतने में एक व्यक्ति आया व जोर -जोर से दरबाजा खटखटाता हुआ खाना मांगने लगा।
जब उसे कुछ भी आबाज सुनाई न दी तो वह चला गया ।
लेकिन परिवार क्या पूरा गांव रातभर दहशत में रहा ।
वहीं बताया उन्होने उक्त घटना के बारे में पुलिस व पँचायत को भी बताया लेकिन रातभर कोई भी उनकी सुध लेने नही पहुंचा ।
वहीं पँचायत उपप्रधान करनैल सिंह ने बताया उन्हें भी रात को जानकारी लग गई थी जिस पर उंन्होने भी पुलिस को सूचित किया था लेकिन हैरानी इस बात की है कि रात को तो पुलिस आई नही जबकि सुबह करीब साढे 9 बजे तक भी पुलिस ने उक्त परिबार का हाल नही जाना ।
वहीं नजदीक की ही एक महिला कृष्णा ने बताया दहशत के मारे पूरा गांव रात भर सो नही पाया ।
वही जब थाना प्रभारी पबन गुप्ता के साथ बात की तो उन्होंने कहा रात को सूचना मिलने पर पुलिस ने गश्त की थी लेकिन कोई भी नजर नही आया वहीं सुबह से भी पुलिस गश्त पर निकली हुई है ।
जैसे ही कोई सन्दिग्ध मिलेगा तुरन्त उसे कब्जे में लेकर कार्रबाही आगे बढ़ा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं