हिमाचल के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, 37 सड़के अवरूद्ध - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, 37 सड़के अवरूद्ध

शिमला : मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। राज्य के पांच जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।



विभाग ने बागानों, फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि राज्य में कुल 37 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। मंडी और कांगड़ा में 10-10 सड़कें, शिमला में छह, सिरमौर में चार, बिलासपुर और कुल्लू में तीन-तीन और ऊना जिले में एक सड़क बंद है।

स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। वहीं 17 सितंबर तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है।

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है। स्थानीय मौसम विभाग मौसम विभाग ने कहा कि किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि 27 जून से 17 सितंबर तक चल रहे मानसून के दौरान अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 158 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण राज्य को 1,305 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

राज्य में रुक-रुककर मध्यम बारिश जारी रही और मंगलवार शाम से नाहन में 86.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं पावंटा साहिब में 46.4 मिमी, धर्मशाला में 35.4 मिमी, चंबा में 30.5 मिमी, जोत में 28 मिमी और मनाली में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से वर्षा में 20 प्रतिशत की कमी आई है तथा राज्य में 674.2 मिमी औसत के मुकाबले 538.5 मिमी वर्षा हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं