सनातन धर्म पथ परिषद ने बच्चों में वितरित किए पौधे - Smachar

Header Ads

Breaking News

सनातन धर्म पथ परिषद ने बच्चों में वितरित किए पौधे

 सनातन धर्म पथ परिषद ने बच्चों में वितरित किए पौधे 




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

वन महोत्स्व कार्यक्रम के तहत सनातन धर्म पथ परिषद की राजा का तालाब  इकाई  के सदस्यों की ओर से सोमवार को फतेहपुर तथा रेहन के नरसिंह सरस्वती विद्या स्कूल में बच्चों मे एक पेड़ मां के नाम पर संदेश देते हुए औषधीय तथा फलदार पौधे वितरित किए गए! इस मौके पर परिषद के कई सदस्यों ने  खंड प्रधान  कपिल शास्त्री की अध्यक्षता में वातावरण के संरक्षण हेतु अपने विचार प्रकट किए ! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय संगठन के संस्थापक राकेश शास्त्री ने पेड़ लगाने वाले समाज सेवकों को सम्मानित किया तथा साथ ही उन्होंने पेड़ों के महत्व पर भी प्रकाश डाला! इस मौके पर रविंदर गुलरिया, मेजर दीवान चंद, सतीश शर्मा, डा : लेखराज, विजय पंडित, पवन कुमार, राजेंद्र, अंकुश , संजीव मुन्ना, पंकज शर्मा तथा अमृतलाल उपस्थित थे! विद्या स्कूल में आयोजित कार्यक्रम तहत बच्चों मे एक पेड़ मां के नाम पर संदेश देते हुए औ षधीय तथा फलदार पौधे वितरित किए गए! इस मौके पर परिषद के  कई सदस्यों ने  खंड प्रधान  कपिल शास्त्री की अध्यक्षता में वातावरण के संरक्षण हेतु अपने विचार प्रकट किए,! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय संगठन के संस्थापक राकेश शास्त्री ने अपने क्षेत्र में 200 से अधिक पेड़ लगाने वाले समाज सेवाओं को सम्मानित किया तथा इस मौके पर उन्होंने पेड़ों की  महततता के बारे में भी बताया! इस मौके पर रविंदर गुलरिया, मेजर दीवान चंद, सतीश शर्मा, डा : लेखराज, विजय पंडित, पवन कुमार, राजेंद्र, अंकुश , संजीव मुन्ना, पंकज शर्मा तथा अमृतलाल उपस्थित थे!

कोई टिप्पणी नहीं