चम्बा में भालू के आतंक फैलने से परेशान हुए लोग
चम्बा जिला के बहुत से क्षेत्रों में आजकल अक्सर रिहाशी इलाकों में भालू दिख रहे हैं। मुख्यालय के साथ लगती है रिंडा व सिंगी पंचायत में भी आजकल मादा भालू और उसके दो छोटे-छोटे बच्चों का आतंक फैला हुआ है।
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : दरअसल यह मादा भालू अपने बच्चों के साथ गांव के रिहाइशी इलाकों के नीचे झाड़ियां में जमी हुई है। और दिन को करीब दो या तीन बार वह बाहर नाले में पानी पीने के लिए भी निकलती है। गांव की महिलाएं उस क्षेत्र में घास काटने नहीं जा रही है क्योंकि अक्सर यह माता भालू कहीं से भी निकल पड़ती है। दोपहर को यह मादा भालू काट रही महिलाओं ने साफ तौर पर देखी है। उसके बाद दोनों तरफ के गांव वालों ने इकट्ठे होकर शोर मचा कर पटाखे छोड़े इस बिच यह सब करते करते रात भी हो गई उसके बावजूद भी मादा भालू अपने बच्चों के साथ झाड़ियां में डुबकी रही। अब लोग इसी इंतजार में है कि वन विभाग उनको पकड़ेगा और कहीं दूर जंगल में छोड़कर आएगा।
वहीं छोटे-छोटे बच्चे व ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में आजकल भालू का आतंक फैला हुआ है। लोगों ने बताया कि जहां पर यह मादा भालू झाड़ियां में छपी है वहां से आसपास के क्षेत्र के लोग घास काटने को नहीं जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह मादा भालू मक्की की फसल को भी बर्बाद कर रही है साथ में उनके बगीचे में अखरोट के पेड़ पर चढ़कर उन्हें भी नष्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि दिन को दो या तीन बार वो यहां से निकलती है। इसी दहशत में गांव के लोग रह रहे हैं उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए साथ जाना पड़ता है और शाम को उन्हें वापस साथ ही लाना पड़ रहा है। रात के समय कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि इस मादा भालू को बच्चों सहित पड़कर कहीं दूर जंगल में छोड़ आये ताकि वह चैन से यहां रह पाए।
कोई टिप्पणी नहीं