भाजपा ने बेचे हिमाचल के हित : सीएम सुक्खू - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा ने बेचे हिमाचल के हित : सीएम सुक्खू

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए हिमाचल के हितों को बेचा और हम इन्हें वापस ला रहे हैं। प्रदेश सरकार ऊर्जा जल विद्युत नीति पर बड़ा बदलाव कर रही है। 40 साल बाद बिजली के सभी प्रोजेक्ट वापस होंगे।



मुख्यमंत्री ने यह जानकारी नियम-130 के अंतर्गत भाजपा विधायक जेआर कटवाल की ओर से लाए गए ऊर्जा जल विद्युत नीति के प्रस्ताव के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नई पाॅलिसी लाई है, अब उसी के तहत टेंडर हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि सरकार अब हिमाचल पंप स्टोरेज पाॅलिसी लाने जा रही है। 23 प्रोजेक्टों को पंप स्टोरेज आधार पर बनाया जाएगा। इसके आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे 22 हजार 47 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। हिमाचल के नालागढ़ में देश का पहला ग्रीन हाइड्रो पावर उत्पादन वाला प्रोजेक्ट बनेगा। आठ महीने में यह तैयार हो जाएगा। कोई भी प्रोजेक्ट उम्रभर के लिए किसी को नहीं देंगे। प्रदेश में 20990 मेगावाट क्षमता की 953 परियोेजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें 11,251 मेगावाट क्षमता की 179 परियोजनाओं का दोहन पहले ही कर लिया गया है। 2846 मेगावाट क्षमता की 54 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। 

प्रदेश में कैंसर के 32,903 और अस्थमा के 3,138 मरीज हैं। विधायक मलेंद्र राजन के सवाल का लिखित जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि वर्तमान में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के तहत जिला शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, मंडी, चंबा और हमीरपुर राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल संचालित हो रहे हैं। आईजीएमसी शिमला में कैंसर के 11,343, टांडा में 19,135, नाहन में 1,471, मंडी में 424, चंबा में एक और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 535 रोगी हैं। अस्थमा रोगियों की आईजीएमसी में 388, टांडा में 1,190, नाहन में 285, मंडी में 680, चंबा में 34 और हमीरपुर में 561 मरीज हैं।  

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने होटलियरों को दी जाने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया है। होटलियर सरकार को 10 लाख से ज्यादा टैक्स अदा करते हैं। ऐसे में उन्हें 125 यूनिट मुफ्त बिजली बंद कर व्यावसायिक दरों पर देनी शुरू कर दी है। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली निशुल्क दी जा रही है, इसको सरकार ने बंद नहीं किया है। कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा किया है, गरीब लोगों को यह बिजली मुफ्त में दी जाएगी। भाजपा ने सत्ता में रहते हुए अदाणी को भी एक रुपये प्रति यूनिट बिजली फ्री दी थी, इसे बंद कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं