ट्रेन की टक्कर से युवक की हुई मौत
ऊना : मृतक युवक की पहचान नरिंद्र कुमार निवासी अप्पर बसाल के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया है। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव बसाल में एक 31 वर्षीय युवक की ट्रैन की टक्कर से मौत होने का मामला सामने आया है।
मृतक युवक की पहचान नरिंद्र कुमार निवासी अप्पर बसाल के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया है। बसाल में शुक्रवार की सुबह-सवेरे करीब नौ बजे अंदौरा एक्सप्रेस ट्रेन ऊना-चुरुडू-टकारला जा रही थी कि बसाल में उक्त युवक नरिंद्र कुमार इसकी चपेट में आया गया। हादसे के दौरान ट्रेन की टक्कर से नरिंद्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचाया। जहां पर परिजनों की देखरेख में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ। परिजनों ने बताया कि नरिंद्र कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ था। इस मामले की पुष्टि रेलवे विभाग के एएसआई अजय ऐरी ने की है।
कोई टिप्पणी नहीं