आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग की 10 प्लस आल वर्कशॉप मोहिंद्रा ग्रीनलैंड पैलेस, गुरदासपुर में
आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग की 10 प्लस आल वर्कशॉप मोहिंद्रा ग्रीनलैंड पैलेस, गुरदासपुर में
सुदर्शन जी सिखाएंगे खुशहाल जीवन जीने की कला
सात दिवसीय निशुल्क वर्कशॉप 11 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी
निशुल्क वर्कशॉप का लाभ उठाते हुए शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ बने नगर निवासी-- गुरशेर सिंह
आज गुरशेर सिंह व गणमान्यौ द्वारा हैंड बिल रिलीज के साथ रजिस्ट्रेशन शुरू
श्री ज्ञान विकास केंद्र "आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग" पठानकोट तथा गुरदासपुर वॉलिंटियर टीम द्वारा गुरदासपुर नगर में आयोजित की जाने वाली "आर्ट ऑफ हैपिएस्ट लिविंग" की "10 प्लस आल वर्कशॉप" के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन अमर शहीद मेजर बलविंदर सिंह बाजवा पार्क (फिश पार्क) में आज सुबह किया गया जिसमें महिंद्रा ग्रीनलैंड पैलेस के गुरशेर सिंह, जसबीर सिंह, पतंजलि योग समिति के कुलदीप महाजन, सनातन चेतना मंच, शिव महाकाली शनि देव मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, विशेष रूप से उपस्थित हुए।
आयोजक एवं प्रवक्ता संजीव महाजन, गुरदासपुर से फालोअप विशेषज्ञ सुनील कुमार, नीतू बाला ने बताया श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र द्वारा खुशहाल जीवन जीने की कला का आयोजन देश-विदेश के विभिन्न शहरों में किया जाता है! आसन ,योग, प्राणायाम, ध्यान, भजन, संगीत, मोटिवेशन, नॉलेज आदि का समावेश इन कक्षाओं में साधकों को विभिन्न कोर्स करवाए जाते हैं जिसे साधक अपने जीवन में उतारकर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीते हैं! ऐसी ही संपूर्णतया निशुल्क क्लास गुरदासपुर नगर के महिंद्रा ग्रीनलैंड पैलेस, जेल रोड में 11 नवंबर से 17 नवंबर तक रोजाना सुबह 4:00 से 6:00 तक मास्टर्ज़ मास्टर ऑफ़ द यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी के सानिध्य में आयोजित की गई है!
आज इस वर्कशाप के प्रचार व रजिस्ट्रेशन के लिए हैंड बिल का विमोचन गुरशेर सिंह जसबीर सिंह व उपस्थित गणमान्यौ एवं वॉलंटियर्स टीम द्वारा किया गया।
गुरशेर सिंह ने कहा कि यह संस्था केवल स्वयं के स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, पूरे समाज के स्वास्थ्य के लिए भी सजग है। स्वयं स्वस्थ होकर दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। समाज के कामयाब और सफल लोग इस संस्था के साथ जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं और देखा जाए तो श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र लोगों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ करने वाली संस्था बेहतर कार्य कर रही है और हम सभी गुरदासपुर निवासियों को इस वर्कशाप के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन करवा कर तथा इन्हें हर तरह का सहयोग देकर इस वर्कशॉप को सफल बनाना चाहिए। शीघ्र ही इस वर्कशॉप के लिए इच्छुक लोगों की रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य अजय नैयर, फॉलोअप विशेषज्ञ संजीव तूर, तरसेम शर्मा, शिंदर पाल, पंडित चंद्र मोहन शर्मा, सुनील कुमार, विशाल अग्रवाल, नीतू बाला, आरती अग्रवाल, शिवानी, नीरज शर्मा, रविंद्र कुंडल, सुनीता कुंडल, विनोद कुंडल, मोनिका कुंडल, प्रोफेसर प्रमोद ग्रोवर, सीमा ग्रोवर, प्रीतम चंद, विकास अग्रवाल, अनूप गंडोत्रा, हीरो, विनय महाजन, रंजीत पठानिया, परवीन बाबा, शक्ति शर्मा, लवली, राजकुमार, हंसराज, नरेंद्र लाल, प्रवीण कुमार, जगतार सिंह, पूजा, महेंद्र लाल, आशा बबीता, राजरानी, रितु ,सुदेश कुमारी, सुरजीत पाराशर, बंटी, नरेंद्र बैंस, गुरमीत सिंह पाहड़ा इत्यादि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं