फतेहपुर में भी मिलेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल ,
फतेहपुर में भी मिलेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल ,खुला शो रूम
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें उपमण्डल मुख्यालय फतेहपुर के गनोड़ में इलैक्ट्रिक व्हीकल का शो रूम खुल चुका है ।
जिस पर इलैक्ट्रिक व्हीकल के चाहबानो को 4 किस्म के इलैक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध हो सकेंगे ।
इस बारे जानकारी देते हुए शो रूम के संचालक मिस्टर अभिषेक शर्मा ने बताय इनमें एक गाड़ी 130 किलोमीटर ,दो गाड़ियां 100-100 किलोमीटर व एक गाड़ी 60 किलोमीटर की दूरी एक बार रिचार्ज करने पर तय करेगी।
बताया गाड़ियों पर सफर आरामदायक रहेगा ।
साथ ही कहा दिवाली पर डिस्कॉन्ट की भी सुबिधा रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं