लाहडू में टूटी बिजली की तार, चपेट में आने से रहागीर बाल-बाल बचे
लाहडू में टूटी बिजली की तार, चपेट में आने से रहागीर बाल-बाल बचे
ज्वाली : अमित गुलेरिया /
उप मंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत लाहडू में बिजली की तार टूटने से राहगीर चपेट में आने से बाल बाल बचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक बिजली की तार टूट कर रास्ते में गिर गई और आग निकलने लगी। गनीमत यह रही कि कोई भी उसकी चपेट में नहीं आया। तुरंत समय रहते इसके बारे में स्थानीय लोगों ने ज्वाली एसडीओ को सूचित कर बिजली बंद करवा दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं