शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 23 अक्तूबर को करसोग विधानसभा के प्रवास पर - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 23 अक्तूबर को करसोग विधानसभा के प्रवास पर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 23 अक्तूबर को करसोग विधानसभा के प्रवास पर

राजकीय महाविद्यालय करसोग में 2.28 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन की रखेंगे आधारशिला



मंडी : प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने एक दिवसीय प्रवास पर 23 अक्तूबर, 2024 को मंडी जिला के करसोग आ रहे है। कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार करसोग वरूण गुलाठी ने बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर राजकीय महाविद्यालय करसोग में लगभग 2.28 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन की आधारशिला रखेंगे।  

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, शिक्षा मंत्री राजकीय महाविद्यालय करसोग में 23 से 26 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित किए जाने वाले 3 दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल ग्रुप-2 के शुभांरभ समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री अपने दौरे के दौरान पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और आम जनमानस की जनसमस्याओं को भी सुनेंगे।

उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 23 अक्तूबर को प्रातः सात बजे शिमला से करसोग के लिए प्रस्थान करेंगे और 11 बजे राजकीय महाविद्यालय करसोग पहुंचेंगे। कार्यक्रम के उपरांत सांय के 3 बजे शिक्षा मंत्री करसोग से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री के करसोग प्रवास को लेकर सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है और प्रशासन तैयारियां पूर्ण करने में जुटा हुआ है।    

कोई टिप्पणी नहीं