24 से लेकर 28 अक्तूबर तक ज्वाली इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत अपूर्ति वाधित
24 से लेकर 28 अक्तूबर तक ज्वाली इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत अपूर्ति वाधित
( ज्वाली अमित गुलेरिया) हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड उप मंडल जवाली के अन्तर्गत 33/11 KV2 X5 MVA भरमार सबस्टेशन के आधीन आने वाले उपभोक्ताओं को सहायक अभियंता है जसबीर सिंह द्वारा सूचित किया जाता है कि इस उपमंडल के अंतर्गत आने वाले 11kV रेहन -2 फीडर के इलाकों जैसे भरमार लोकल, शीवोथान, भगवाल इत्यादि की विद्युत आपूर्ति दिनांक 24.10 2024 गुरुबार, 11KV जवाली 2 फीडर के इलाकों जैसे नियाल हरनोटा झालूँ, भोल खास, लारथ, बनोली इत्यादि की विद्युत आपूर्ति दिनाक 25.10.2024 शुक्रबार, 11KV फतेहपुर-सिद्धाया फीडर के इलाकों जैसे सुगाल, सुदरां मैरा समलाना, मतलाहर, कार्डियाल, भट भलुं इत्यादि की विद्युत आपूर्ति दिनांक 26.10.2024 शनिबार, 11KV जवाली 1 फीडर के इलाकों जैसे सीदपुरधार, लुधिआर, दरकाती, सरोला मैरा बसक्वारा इत्यादि की विद्युत आपूर्ति दिनांक 27.10.2024 रविवार, 11KV रेहन-1 फीडर के इलाकों जैसे भरमार, नियाल, हरनोटा भंड, तिहाल, राजा का तालाब इत्यादि की विद्युत आपूर्ति दिनांक 28.10.2024 सोमबार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम कार्य समापति तक बाधित रहेगी। यह शटडाउन 11 KV फीडरों के आवश्यक रख रखाव एवं मुरम्मत कार्य के चलते लिया जा रहा है। सभी उपभोक्ताओं से सहायक अभियंता ई. जसबीर सिंह द्वारा सहयोग की अपील की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं