जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की तीन दिवसीय भारत यात्रा 24 से, PM मोदी से होंगी बातचीत - Smachar

Header Ads

Breaking News

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की तीन दिवसीय भारत यात्रा 24 से, PM मोदी से होंगी बातचीत

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज रक्षा बृहस्पतिवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वे व्यापार, हरित ऊर्जा, द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।



संपूर्ण सरकारी फ्रेमवर्क आईजीसी के तहत दोनों पक्षों के मंत्री अपने-अपने जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में चर्चा करते हैं और विचार-विमर्श के नतीजों पर प्रधानमंत्री और चांसलर को रिपोर्ट करते हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि शोल्ज पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इस दौरान दोनों पक्षों के नेता सुरक्षा और रक्षा सहयोग, प्रतिभा के लिए अवसरों, आर्थिक सहयोग, हरित और सतत विकास साझेदारी और उभरती और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। दोनों नेता 25 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित जर्मन बिजनेस के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

शोल्ज ने पिछले साल दो बार भारत की यात्रा की। वे बीते साल फरवरी में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा और सितंबर में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे। पीएम मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज 25 अक्तूबर को सातवें अंतर सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे।

आईजीसी परामर्श के दौरान चांसलर शोल्ज के साथ उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं