धार 2 ब्लॉक के दो दिवसीय प्राइमरी स्तरीय खेल मुकाबले शुरू
धार 2 ब्लॉक के दो दिवसीय प्राइमरी स्तरीय खेल मुकाबले शुरू
खो-खो, योगा, रस्साकशी में सेंटर कैलाशपुर में मारी बाजी
सुजानपुर शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार ब्लॉक धार 2 के अधीन आते प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मुकाबले सरकारी प्राइमरी स्कूल कानपुर में ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में करवाए गए । पहले दिन के खेल मुकाबलों का उद्घाटन ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन अफसर राकेश ठाकुर ने रिबन काटकर किया ।विभिन्न स्कूलों से आए हुए खिलाड़ी की ओर से मार्च पास्ट किया गया । पहले दिन लड़कों के खेल मुकाबले करवाएंगे जिसमें कबड्डी ,खो खो, रस्साकशी, शॉर्ट पुट, योगा, एथलेटिक्स के मुकाबले करवाए गए।
खो-खो लड़कों का फाइनल मुकाबला सेंटर रानीपुर चीक्ला तथा सेंटर कैलाशपुर के बीच करवाया गया । जिसमें कैलाशपुर की टीम रही विजेता। लड़कों की योगा मैं सेंटर कैलाशपुर की टीम प्रथम रही। कबड्डी लड़कों का मुकाबला सेंटर सुजानपुर तथा सेंटर घो के बीच करवाया गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंटर घोह की टीम विजेता रही । लांग जम्प में रजत थरियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी लड़कों का फाइनल मुकाबला सेंटर कैलाशपुर तथा सेंटर घो के बीच हुआ जिसमें सेंटर कैलाशपुर की टीम विजेता रही। शॉर्ट पुट में अंश छननी कोहालां ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर राकेश ठाकुर, पीटीआई परमजीत कुमारी, सेंटर हेड टीचर अक्षय महाजन, पूनम महाजन,रेखा पठानिया, नीरज, रजनी बाला ,सीमा देवी, राजकुमारी, , हेड टीचर विनोद सैनी, ,रोशन पठानिया ,सुजाता, संदीप, विरेंदर ,विनोद कुमार, रंजु सलारिया, रवि दत्त बी आर सी अधीर महाजन, जोगिंदर पाल, गगन कुमार, कपिल ,अश्विनी, कुमार, , पंकज महाजन, अंकित धीमान, राकेश कुमार,पारुल, राज कुमार, कुलदीप कोहाल हरीश कुमार, पवन कुमार, नवतेज सिंह, सेठी शर्मा आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं