इंजीनियर रविंदर कुमार, इंजीनियर रछपाल सिंह को विदाई पार्टी दी गई
इंजीनियर रविंदर कुमार, इंजीनियर रछपाल सिंह को विदाई पार्टी दी गई
सुजानपुर डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन जिला पठानकोट द्वारा वाटर सप्लाई सेनिटेशन विभाग में तैनात रविंदर कुमार जूनियर इंजीनियर, रछपाल सिंह जूनियर इंजीनियर सेवा निवृत होने विदाई पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें विशेष रूप से एसडीओ संजीव सैनी, एसडीओ प्रदीप शर्मा, एसडीओ धीरज डोगरा शामिल हए इस मौके पर अधिकारियों तथा डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन पदाधिकारी की ओर से स्मृति चिन्ह उपहार भेंट करके सम्मानित किया गया इस मौके डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन प्रधान दिनेश लोरिया, अंकुश कुमार महासचिव, नितिन धीमान ,गणेश शर्मा, प्रदीप कुमार,रजत कोहल, गौरव कुमार, दविंदर कुमार, बलवीर सिंह, रजिंदर सैनी, पुरुषोत्तम सिंह, मानव महाजन, जितेंद्र कुमार, ठाकुर सवरण सिंह, अमृतपाल शर्मा ,राजन मनी ,अजय कुमार, विकास देव , प्रवेल सिंह,रजिंदर कुमार प्रधान, सतीश शर्मा चेयरमैन, बलदेव राज, सतीश कुमार, मोहन पाल, रूबल आदि डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन सदस्य उपस्थित थे फोटो सजानपुर1
कोई टिप्पणी नहीं