हरनोटा के वार्ड न० 4 के गांव भटोली की माँ व बेटा बीती शाम से हुए लापता
पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत हरनोटा के वार्ड न० 4 के गांव भटोली की एक माँ व उसका बेटा बीती शाम से लापता है ।
जिसे ढूंढने के लिए परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है ।
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव के विपिन कुमार पुत्र जसवन्त सिंह ने पुलिस में लिखित निवेदन किया है कि बीती शाम उसकी करीब 33 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी 10 वर्षीय बेटे सैमुयल को साथ लेकर घर से सैर करने निकली थी जो रात को बापिस घर नहीं आई बताया इसी दौरान उसने अपने स्तर काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता न लगा । आख़िरकार् शनिवार को पुलिस से उन्हें ढूढने की गुहार लगाई है ।
वहीं DSP जवाली बीरी सिंह राठौर के साथ शनिवार दोपहर बाद करीब एक बजे बात की तो उन्होंने बताया उक्त गांव की एक महिला व उसके बेटे के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची है जिस पर पुलिस ने नजदीकी पुलिस स्टेशनों को सूचित कर दिया गया है ।
कहा जैसे ही लापता हुई महिला व उसके बेटे का पता लगेगा परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं