पहली को पेंशन, एरियर-डीए को लेकर मुखर होने लगे पेंशनर - Smachar

Header Ads

Breaking News

पहली को पेंशन, एरियर-डीए को लेकर मुखर होने लगे पेंशनर

पहली को पेंशन, एरियर-डीए को लेकर मुखर होने लगे पेंशनर

मंत्री-विधायकों को ज्ञापन देने की शुरुआत





( शिमला : गायत्री गर्ग )

शिमला : पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेशाध्यक्ष आत्मा राम शर्मा के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह को दिया ज्ञापन कहा, इस बार पेंशनरों को 1 तारीख को नहीं मिली पेंशन, मुख्यमंत्री जब कांग्रेस अध्यक्ष थे तब पेंशनरों की जेसीसी की करते थे पैरवी , आज सीएम हैं तो नहीं करवा रहे जेसीसी | दिवाली तक करेंगे इंतजार, उसके बाद कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों का करेंगे घेराव | पेंशनरों में रोष है और वे नहीं समझ रहे , ज्यादातर पेंशनर बुजुर्ग हैं, उन्हें अपना इलाज करना है |

कोई टिप्पणी नहीं