चंबा के कियानी में 5 किलो चरस और 5 लाख केश के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
चंबा के कियानी में 5 किलो चरस और 5 लाख केश के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
(चंबा: जितेंद्र खन्ना)जिला चम्बा में चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर कियाणी में एक घर में दबिश देकर 5 किलो 92 ग्राम चरस बरामद की है। यही नहीं घर में 5 लाख रुपए नकदी व एक पेटी शराब भी मिली है जिसके चलते आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चम्बा सदर पुलिस को कियाणी में चरस तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में दबिश दी। इस दौरान आरोपी के घर की तलाशी ली गई तो वहां से 5 किलो 92 ग्राम चरस बरामद हुई।
यही नहीं एक पेटी शराब व 5 लाख रुपए नकदी भी मिली है। पूछताछ में आरोपी शराब व इतनी नकदी रखने का कोई ठोस प्रमाण पेश नहीं कर पाया, वहीं चरस की खरीद-फरोख्त को लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। 6 महीने में पुलिस द्वारा पकड़ी गई कुल चरस में से यह सबसे बड़ी खेप है। इससे पहले अप्रैल माह में पुलिस ने चम्बा शहर के मोहल्ला माई का बाग में एक दुकान में दबिश देकर 5 किलो 856 ग्राम चरस बरामद कर मामले में संलिप्त 2 सगे
कोई टिप्पणी नहीं