काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की 56 बी बार्षिक आम सभा की मीटिंग आयोजित की गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की 56 बी बार्षिक आम सभा की मीटिंग आयोजित की गई

काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की 56 बी बार्षिक आम सभा की मीटिंग आयोजित की गई 



नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की 56  बी  बार्षिक आम सभा की मीटिंग  ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित की गई है | हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड राजधानी दिल्ली में कार्यरत सहकारी बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है और इस  समय इस बैंक की 12 शाखाओं में लगभग 200   कर्मचारी कार्यरत हैं |
काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड  के चेयरमैन लक्ष्मी दास ने बताया की बैंक के सभी 44 000  सदस्यों /शेयर धारकों को  बितीय बर्ष 2023 -24 के लिए 8 % लाभांश  देने की घोषणा की जोकि लगभग चार करोड़ रूपये बनता है |
उन्होंने बताया की बितीय बर्ष 2023 -24  के दौरान बैंक का सुद्ध मुनाफा 18 करोड़ दर्ज किया गया जबकि ऍन पी ए माइनस 1 . 06  दर्ज किया गया जोकि बेहतर  बितीय प्रबन्धन का नमूना है | उन्होंने बताया की इस समय बैंक के पास 1350 करोड़ रूपये जमा पूंजी है जबकि बैंक ने 750 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये हैं | उन्होंने बताया की बैंक की  दो  नई बैंक शाखाओं को खोलने की  प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |
बैंक के उपाध्यक्ष आर के शर्मा में बताया की  बैंक ने एक  ऐप लांच किया है जिसके माधयम से सभी बैंकिंग सुविधाएँ  उपलब्ध करबाई  जाएँगी | उन्होंने बताया की शुरुआत में इस ऐप के माध्यम  एक दिन में पांच हज़ार रूपये का लेनदेन किया जा सकेगा जिसको बाद में इम्प्रूव किया जायेगा | उन्होंने बताया की बैंक का मेम्बरशिप  अभियान शुरू किया जायेगा तथा अगले साल  मेम्बरशिप   संख्या बढ़ा कर 50000 सदस्य करने का लक्ष्य रखा गया है इस असर बैंक के शेयर धारको के उन मेधाबी बच्चों को सम्मानित किया गया जोकि पिछले साल दस जमा दो की परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंकों में पास हुए थे 

इस  बार्षिक आम सभा की मीटिंग में पिछले बित बर्ष का लेखा जोखा , ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य बितीय मुद्दों पर  सदस्यों से चर्चा की गई  |
  
यह बैंक अपने सदस्यों को व्यवसायिक बैंको के मुकाबले कम दरों पर आवास , वाहन , व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है |

कोई टिप्पणी नहीं