पलौहड़ा में 32वी उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कंपीटिशन का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

पलौहड़ा में 32वी उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कंपीटिशन का हुआ आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में 32वी उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कंपीटिशन का आयोजन हुआ 





 ( जवाली : अमित गुलेरिया )

जिसमें उपमंडल जवाली के 40 व उपमंडल फतेहपुर के 22 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने मां सरस्वती वंदना करने उपरंग इसका शुभारंभ किया। इस कंपीटिशन में जूनियर, सीनियर व सीनियर सेकेंडरी स्तर के कंपीटिशन होंगे। बच्चों ने अपने-अपने मॉडल दिखाए। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आए बाहरी स्कूलों के प्रतिभागियों का वेलकम किया। प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में कंपीटिशन की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हार-जीत तो एक सिक्के के पहलू हैं। उन्होंने कहा कि हमें हार से हताश नहीं अपितु कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं