कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आपदा से बचाव के बताएं गुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आपदा से बचाव के बताएं गुर

कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आपदा से बचाव के बताएं गुर



सोलन  : सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सम्बद्ध कलाकारों ने आज ज़िला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा के दौरान सुरक्षा एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सप्तक कला मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने आज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन तथा गंज बाजार सोलन में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया कि भूकम्पीय झटके महसूस होने पर शांत रहें व हड़बड़ी न करें, यदि भीतर हों तो खिड़कियों व शीशे के दरवाजों से दूर रहे, भूकम्प के 5-10 मिनट बाद तक अपनी सुरक्षित जगह से न हटें क्योंकि भूकम्प के बाद भी झटके आने की सम्भवना बनी रहती है।
कलाकारों ने अवगत करवाया कि चोट लगने पर प्राथमिक उपचार करें, भवन के अन्दर आग न जाएं व विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करें तथा प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी निर्देशों की अनुपालन करें।
झंकार म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी तथा ट्रक ऑपरेटर यूनियन बद्दी में गीत-संगीत के माध्यम से आपदा से बचाव के गुर बताएं। उन्होंने गीत के माध्यम से लोगों को भूस्खलन से जान-माल की रक्षा के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने लोगों को आपातकालीन स्थिति में प्रयोग आने वाले हेल्पलाइन नम्बरों की भी जानकारी दी।  
इस अवसर पर पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के प्रधानाचार्य राम लाल, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के अध्यापक, बच्चे व कलाकार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं