ज्वाली सेवादल ने किया अभार प्रकट दानी सज्जनों का योगदान दिया लड़की की शादी के लिए - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली सेवादल ने किया अभार प्रकट दानी सज्जनों का योगदान दिया लड़की की शादी के लिए

ज्वाली सेवादल ने किया अभार प्रकट दानी सज्जनों का योगदान दिया लड़की की शादी के लिए

(ज्वाली : अमित गुलेरिया)

 आपको बता दें कि ज्वाली विधान सभा के अन्तर्गत ज्वाली सेवा दल नामक संस्था पिछले लम्बे समय से जरुरत मंदो व गरीब बेटी की शादी के लिए राशन की व्यवस्था करती आ रही है हर बार की तरह इस बार भी गरीब बेटी की शादी के लिए राशन की व्यवस्था की गई जिस पर सेवा दल का कहना है कि सभी के सहयोग से इस सीजन में होने पहली बहन के घर राशन पहुंचा दिया गया है, घर वालों के चेहरे पर मुस्कान देखकर बहुत ही अच्छा लगा। हाथ जोड़कर आप सभी का धन्यवाद किया और सबको दुआएं दी इस गरीब परिवार ने और कहा जिन्होंने सहायता की उनका दिल से अभार। ज्वाली सेवा दल का कहना है कि अगर किसी गरीब परिवार को जरूरत होगी उसकी हम यथा शक्ति आपके सहयोग से मदद जरूर करेगें। संपर्क करें  9816188899

कोई टिप्पणी नहीं