स्वच्छता के लिये सतत प्रयास आवश्यक : आशीष बुटेल - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वच्छता के लिये सतत प्रयास आवश्यक : आशीष बुटेल

 स्वच्छता के लिये सतत प्रयास आवश्यक : आशीष बुटेल

 स्वच्छ भारत दिवस न्यूगॅल चौक से सौरव वन विहार तक सफाई कार्यक्रम


 अभियान में एकत्रित किया 475 किलोग्राम कचरा

पालमपुर महात्मा गांधी की जयंती और स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर, नगर निगम और हिलदारी टीम के संयुक्त प्रयास से न्यूगॅल चौक से सौरभ वन विहार तक सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

    इस अभियान में 250 लोगों ने मिलकर 475 किलो कचरा इकट्ठा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल शामिल हुए और उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये इस महत्वपूर्ण प्रयास की सराहना की।

   "स्वच्छता ही सेवा" अभियान में एसडीएम नेत्रा मेती, नगर निगम पालमपुर के आयुक्त डॉ आशीष शर्मा, महापौर श्री गोपाल नाग, पार्षद, नगर निगम का स्टाफ, पी डब्ल्यू इ पी एफ संगठन, आई.टी.आई के 70 छात्र एवं प्रशिक्षक , सफाई कान्ट्रैक्टर, सुपरवाइज़र, 100 सफाई कर्मचारी, और हिलदारी टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया।    

    यह अभियान स्वच्छता के प्रति पालमपुर के नागरिकों को जागरूक करने और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।

   इस अवसर पर आशीष बुटेल जी ने कहा कि "पालमपुर शहर सफाई के लिए निगम बहुत अच्छा और सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कही कि हम अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखते हैं, तो हम न केवल खुद के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण का निर्माण करते हैं।" उन्होंने नगर निगम और हिलदारी परियोजना के इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। आशीष बुटेल ने सभी उपस्थित लोगों और हिलदारी टीम की ओर से स्वच्छता के महत्व पर बारे जागरूक करने की सराहना की और नागरिकों को नियमित रूप से अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि सतत प्रयासों का परिणाम है।

    सफाई अभियान की शुरुवात करते हुए आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने आई.टी.आई के बच्चों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान के बारे मे चर्चा करते हुए सफाई का महत्व पर जागरूक किया और शहर को स्वच्छ रखने की अपील की। 

    सफाई अभियान में आई.टी.आई के छात्रों और सफाई कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर कचरा एकत्रित किया और क्षेत्र की सफाई की। वार्ड पार्षदों और नगर निगम के कर्मचारियों ने भी इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया गया, जिसमे सफाई अभियान, वेस्ट टू वेल्थ कार्यक्रम, सफाई मित्र के साथ क्रिकेट मैच एवं सफाई बंधुओं के लिए फिल्म का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं