लायंस क्लब सुजानपुर मेन एक्टिव ने गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल कैलाशपुर मे आर ओ भेंट किया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

लायंस क्लब सुजानपुर मेन एक्टिव ने गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल कैलाशपुर मे आर ओ भेंट किया।

 लायंस क्लब सुजानपुर मेन एक्टिव ने गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल कैलाशपुर मे आर ओ भेंट किया।


सुजानपुर 

लायंस क्लब सुजानपुर मेन एक्टिव की तरफ से प्रेसिडेंट लॉयन सुरेन्द्र शर्मा की देखरेख मे गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल कैलाशपुर मे एक प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया जिस मे रीजन चेयरमैन लॉयन सुरेश महाजन राजु और जोन चेयरमैन लायन सुनील महाजन उपस्थित हुए। इस मौके प्रेसिडेंट लायन सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य बच्चो को स्वच्छ जल मुहैया करवाना और पढाई के प्रति जागरूक करना है। उन्होने बच्चो को पानी की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहा कि क्लब इसके साथ समाज भलाई के कार्य भी कर रही है। इस मौके रीजन चेयरमैन लॉयन सुरेश महाजन ने कहा कि क्लब मानवता की सेवा को मुख्य रखकर बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए क्लब आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी और समाजिक कार्य मे बढ चढ कर सहयोग करेगी। इस मौके हैड टीचर पूनम महाजन महासचिव राजेश सहगल, प्रदीप महाजन, पुरशौतम महाजन, अवनिंदर महाजन, सुरेश महाजन डैश, भूपिंदर तरनाच, संजीव उप्पल, चरणजीत सिंह, नरेंद्र शर्मा, विनोद धीमान, यंग बहादुर आदि समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं