राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में रेड रिबन क्लब द्वारा हुआ आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में रेड रिबन क्लब द्वारा हुआ आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन

कांगड़ा : राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह के दिशा-निर्देशानुसार 'रेड रिबन क्लब, द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हि. प्र., जिला काँगड़ा खंड भवारना के सान्निध्य में 'आयुष्मान आरोग्य शिविर' का आयोजन किया गया।



क्लब की संयोजक डॉ नितिका शर्मा ने सभी का स्वागत किया। सबसे पहले पीयर एडुकेटर्स ने अपने ट्रेनिंग के अनुभव को साझा किया। स्वास्थ्य शिक्षक दया देवी ने विद्याथियों को स्वस्थ शरीर के लाभ के बारे में बताया और सभी अपने आप को किस तरफ स्वस्थ रख सकते हैं इसके बारे में भी बताया। हम सभी मिलकर समाज को सभी बिमारियों से किस तरह मुक्त इसके बारे में भी शिक्षित किया। जिसके बाद प्राचार्या डॉ संगीता सिंह ने स्वस्थ शरीर के फायदे बताते हुए विद्यार्थियों को नाश्ता करके आने की सलाह दी और पढ़ाई करने के लिए अतिआवश्यक है। प्राचार्या महोदया ने महिला स्वास्थ्य को समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना। व्याख्यान के बाद स्वास्थ्य शिविर आरम्भ हुआ जिसमें सभी विद्यार्थियों और स्टाफ का बॉडी चेकअप के साथ जूस वितरित किया गया। अंत में रेड रिबन क्लब की तरफ से स्वास्थ्य अधिकारीयों को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं