पंजाब सरकार कर्मचारी ,पेंशनरों की समस्या पहल आधार पर हल करें : सतीश शर्मा
पंजाब सरकार कर्मचारी ,पेंशनरों की समस्या पहल आधार पर हल करें : सतीश शर्मा
अन्य राज्यों की तरह पंजाब सरकार अपने कर्मचारियों को 50% डीए दिया जाए
सुजानपुर : पंजाब पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन जिला पठानकोट चैयरमैन सतीश शर्मा की अध्यक्षता मे कार्यकरनी की बैठक हुई जिसमें पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान राजिन्द्र कुमार, महासचिव सुरेश कुमार ,चैयरमैन सतीश शर्मा, मोहन सिंह, सुरेंद्र सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों के मसले हल नहीं किए जा रहे जिसको लेकर पंजाब सरकार के कर्मचारी पेंशनरों में भारी निराशा पाई जारी है उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को डीए 50% दिया जा रहा है जबकि पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों को 38% डीए दिया जा रहा है वही पुरानी पेंशन लागू की जाए ,पे कमीशन का बकाया नहीं दिया जा रहा उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी रेगुलर करने की घोषणा की गई है उसको असली अमलीजामा बनाकर अस्थाई कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए उन्होंने कहा वाटर सप्लाई सैनिटेशन एचओडी लिस्टमेंट डिपार्टमेंट ठेकेदारों 18000 वेतन दिया है जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों को मात्र 11600 मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से मांग कि है कि लिस्टमेंट ठेकेदार कर्मचारी, आउटसॉस कर्मचारियों का वेतन एक सम्मान किया जाए, आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग में लेकर वेतन इनके खाते में डाला जाए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों, पेंशनरों के साथ चुनावी वादे किए हैं उनको पंजाब सरकार शीघ्र पूरे करें जिसके तहत वेतन आयोग की त्रुटियां दूर की जाए, आउटसोर्स, ठेका कर्मचारियों अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम 1972 रूल के मुताबिक लागू की जाए, पे कमीशन का बकाया जनवरी 2016 से दिया जाए,12 प्रतिशत डीए कि किसते का बकाया दिया जाए , मेडिकल कैशलेस सुविधा दी जाए, वॉटर सप्लाई एंड सैनिटेशन फील्ड कर्मचारियों को टाइमस्केल , मृतक 140कर्मचारियों के आश्रितों को बिना शर्त नौकरी दी जाए, वही दर्जा चार दर्जा, 3दर्ज कर्मचारियों को बिना टेस्ट तरक्की तरजवे के आधार पर दी जाए इस मौके पर मोहन सिंह,सुरिंदर सैनी, ,यशपाल, रामलाल, सतिंदर कुमार, बलवंत सिंह, रमेश लाल, पवन कुमार,पयारा सिंह, सतिंदर कुमार,निर्मल सिंह, पूर्ण चंद, शमशेर सिंह , दलजीत सिंह, सतवीर सिंह, अविनाश चंद्र ,विजय कुमार, रवि कुमार उपस्थित थे |
कोई टिप्पणी नहीं