बजरंगी सेना द्वारा माता रानी के पावन पर्व पर प्रतिदिन बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से निकाली जा रही शोभा यात्रा
हनुमान सेवा समिति बजरंगी सेना द्वारा माता रानी के पावन पर्व पर प्रतिदिन बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
नवरात्रों के दिनों में घर पर आने के लिए बजरंगी सेना से संपर्क कर सकते हैं
( बटाला : अविनाश, संजीव , चरण सिंह )
शहर में माता अंजनी के प्रिय हनुमान सेवा समिति बजरंगी सेना द्वारा प्रतिदिन माता रानी के पावन पर्व पर बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली जा रही है। हनुमान सेवा समिति सुबह अपने मुख्यालय सि़वाला कपूरी गेट से प्रारंभ होकर मां काली द्वारा मंदिर में हाजरी लगाकर शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई जयकारों की गूंज के साथ वापस कपूरी गेट पर समाप्त होती है। बजरंगी सेना के नेताओं ने कहा है कि जो श्रद्धालु नवरात्रि के दौरान अपने घर बुलाना चाहते हैं वे हमसे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 9779571138, 9814641008, 8908150007
कोई टिप्पणी नहीं