जिला प्रोग्रेसिव काउंसिल चम्बा की मासिक बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब में किया गया।
जिला प्रोग्रेसिव काउंसिल चम्बा की मासिक बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के प्रधान चंद्र सहगल ने की। बैठक में चम्बा जिला की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधान चंद्र सहगल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन समारोह के दौरान ऑनलाइन माध्यम से दिए अपने संबोधन में पुराने बस अड्डे पर बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण की घोषणा की थी। लेकिन अब तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। पार्किंग न होने के कारण रोजाना लोगों को चालान भुगतने पड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस मैदान बारगाह में भी इंडोर स्टेडियम के निर्माण की बातें भी बीते कई वर्षों से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इनडोर स्टेडियम के निर्माण से जिले के युवाओं को बेहतरीन खेल सुविधाएं मिलेंगी, जिससे युवा वर्ग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज चम्बा से वाया पक्काटाला बालू मार्ग का कार्य धीमी गति होने पर सदस्यों ने रोष भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से मार्ग का कार्य बंद कर दिया गया है। उन्होंने प्रशासन के समक्ष इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग भी उठाई। इस दौरान चम्बा से खज्जियार मार्ग की दशा सुधारने और क्रैश बैरियर की मांग भी उठाई गई। इस मौके पर सेवानिवृत मेजर एस.सी. नैय्यर, सुरेंद्र भंडारी, नरेश पुरी, तरुण, ओमपुरी सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं