जयसिंहपुर का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता : यादविंदर गोमा
जयसिंहपुर का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता : यादविंदर गोमा
आयुष मंत्री ने एसडीएम आवास, पुस्तकालय व अतिथि गृह लोगों को किया समर्पित
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लाभकारी होगा पुस्तकालय
जयसिंहपुर आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल तथा क़ानून मंत्री, यादविंदर गोमा ने मंगलवार को जयसिंहपुर में 60 लाख रुपए से निर्मित एसडीएम आवास और 11.5 लाख से निर्मित पुस्तकालय व अतिथि गृह का लोकार्पण का विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
आयुष मंत्री ने कहा कि इलाके के छात्रों को पुस्तकालय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बेहतर माध्यम होगा। जहां से विद्यार्थी अच्छी प्रतियोगी पुस्तकों के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे। उन्होंनें कहा कि जयसिंहपुर में काफी लंबे समय से पुस्तकालय की मांग थी जिसे पूर्ण किया गया है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक पुस्तकालय का उपयोग कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय तथा अतिथि गृह जिला प्रशासन के सहयोग से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय में युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर पुस्तके उपलब्ध करवाई जायेंगी।
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में अच्छा एसडीएम आवास बनकर तैयार हुआ है और जल्द ही तहसीलदार के आवास का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र में जनमानस को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप विकासात्मक कार्य को गति प्रदान की जा रही है।
आयुष मंत्री ने जयसिंहपुर में सुनी जन समस्याएं
इसके उपरांत आयुष मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
कार्यक्रम में एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसवंत डढ़वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं