मिशन शक्ति के अंतर्गत एल जी एम इंटर कॉलेज की टॉपर अनुष्का ने एक दिन की प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला
मिशन शक्ति के अंतर्गत के एल जी एम इंटर कॉलेज की टॉपर अनुष्का ने एक दिन की प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला।
नकुड़ KLGM इंटर कॉलेज में एक दिन की प्रधानाचार्य कुमारी अनुष्का ने न सिर्फ विद्यालय में जारी अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण किया, बल्कि विद्यालय की समस्त प्रयोगात्मक प्रयोगशालाओं एवं परीक्षा विभाग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कुमारी अनुष्का ने आज विद्यालय में आए विभिन्न अभिभावकों से उनकी समस्याएं जानी तथा उनका समाधान भी कराया। अनुष्का के पिता सुनील गुप्ता भी शिक्षक हैं, अनुष्का ने कहा की एक दिन की प्रधानाचार्य बनना उनके लिए अत्यंत गर्व की बात है तथा वह भविष्य में प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहती हैं तथा वह इसके लिए जी तोड़ मेहनत करेंगी। अनुष्का द्वारा इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया तथा उनसे जीवन में मेहनत कर आगे बढ़ने का संकल्प लेने का मूल मंत्र दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यालय में छात्र-छात्राओं की मासिक मीटिंग, बालिकाओं के लिए विशेष क्लब तथा उनके सशक्तिकरण के विभिन्न प्रयासों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं