लोक संस्कति के संरक्षण व संवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन ।
सरकाघाट : उपमंडल धर्मपुर में उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला (संस्कृती मंत्रालय भारत सरकार) के सौजन्य से गुरु शिष्य परम्परा कार्यक्रम के अंतर्गत दयानंद पब्लिक स्कूल जोढन में "चरकटी" नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है l यह कार्यशाला 09 नवम्बर 2024 तक चलेगी । यह जानकारी लोक कलाकार गोपाल सिंह ने देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में स्कूली बच्चों को सरकाघाट व धर्मपुर के लोक गीतों व लोक नृत्यों और लोक नाट्य के बारे में तथा अपनी लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में विस्तृत जानकारी व उसकी बारीकियों के बारे में भी सिखाया जा रहा है । इस कार्यशाला में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में गोपाल सिंह, संजय कुमार, संजय कुमार-2 अपनी भूमिका निभा रहे है l
कोई टिप्पणी नहीं