ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत
रोहहटा : युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर उसे मेरठ के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मेरठ-बड़ौत मार्ग पर बुधवार की शाम दुकान का सामान लेने बाइक पर जा रहे युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।
बुधवार की शाम को वह ठेले का सामान लेने के लिए गांव में बाइक से आ रहा था। वह गांव के तालाब के पास पहुंचा तो मेरठ से लौट रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर घायल को लेकर मेरठ के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे बाईपास स्थित अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी परिजनों को लगने पर कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार बघेल ने बताया कि ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हुुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव मीरपुर निवासी जॉनी गिरी (32) पुत्र रामे गिरी लाहौरगढ़ रजबहे की पटरी पर चाय का ठेला लगाकर परिवार का लालन-पालन कर रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं