सूद सभा पालमपुर ने अपने समुदाय की बिटिया की सहायता की
सूद सभा पालमपुर ने अपने समुदाय की एक बिटिया की सहायता की ।
( पालमपुर : केवल कृष्ण )
पालमपुर : सूद सभा पालमपुर जरूरतमंद लोगों की सहायता करती रहती है जिसमें समुदाय के लोगों की अधिकाधिक सहायता की जा रही है । बिरादरी के जिन लोगों को सहायता की आवश्यकता होती है उनके लिए सूद सभा सहायता करने को तैयार रहती है ।
अभी हाल ही में एक बीमार व्यक्ति की सहायता की गयी तथा उसके बाद सभा ने समुदाय की एक बेटी जो की पढ़ाई में बहुत अच्छी है परंतु आर्थिक तंगी के कारण कुछ दिक्कतों का सामना कर रही है उसकी सहायता के लिए सूद सभा आगे आई है । उसकी फीस किताबो आदि में उसकी सहायता की जा रही है जिसमें सोना सूद व अनिल सूद अपना अधिकतम योगदान दे रहे हैं। सभा के संरक्षक अजीत बाघला ने बताया कि उस बेटी को कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी जिसे सूद सभा ने पूरा किया ताकि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को पूरा कर सके और अपने पैरों पर खड़ी हो सके।
जिसके लिए दिल्ली से तिलक सूद जी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि इसी तरह से एक गंभीर बीमारी से ग्रसित छोटे बच्चे की ,सभा की उपाध्यक्ष ब्रिंदुला कड़ोल डायरेक्टर मदर टच स्कूल ने अपने स्कूल में उसे बच्चों की पूरी फीस व अन्य चार्जेस माफ किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं