पुलिस ने तमौता के घर से 6.44 ग्राम चिट्टा बरामद कर घर के मालिक को लिया हिरासत में
पुलिस ने तमौता के एक घर से 6.44 ग्राम चिट्टा बरामद कर घर के मालिक को लिया हिरासत में
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें पुलिस थाना इंदौरा के तहत पड़ते तमौता में पुलिस ने एक घर से 6.44 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए घर के मालिक को हिरासत में लिया है । इस बारे बुधवार शाम करीब 6 बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाही को अंजाम देते हुए, तमौता के एक घर से 6.44 चिट्टा बरामद कर घर के मालिक जनक राज पुत्र चमन लाल को हिरासत में लेकर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है।
बताया उक्त पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ़ पहले भी नशा तस्करी के चार मामले दर्ज हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं