बस की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत
पड़री : बिजली उपकेंद्र के पास रविवार की शाम करीब छह बजे बस की टक्कर से बाइक सवार एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पड़री पीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि कांता प्रसाद के पुत्र सुभाष यादव की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
पड़री थाना क्षेत्र के मिश्रपुरा निवासी कांता प्रसाद यादव (70) रविवार की सुबह घर से चंदौली अपने ससुराल गए थे। रविवार को देर शाम घर लौटते समय रास्ते में पड़री स्थित बिजली उपकेंद्र के पास मिर्जापुर से चुनार की तरफ जा रही बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं