जुनाट बीट में कटे सूखे खैर के पेड़, विभाग लगाएगा जुर्माना
जुनाट बीट में कटे सूखे खैर के पेड़, विभाग लगाएगा जुर्माना
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
बन खँड फतेहपुर के तहत पड़ती जुनाट बीट में गुरुवार सुबह खैर के सूखे पेड़ कटने की जानकारी मिली है । जिस पर विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कटे हुए पेड़ के मोछो को कब्जे में ले लिया है । इस बारे में जानकारी देते हुए विभागीय डिप्टी रेंजर व्रहम सिंह ने बताया विभाग को सूखे पेड़ कटने की जैसे ही जानकारी मिली विभाग की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची व कटे हुए पेड़ के मोछों को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरू कर दी है । बताया जिस व्यक्ति ने पेड़ काटे हैं वह इसे अपनी मलकीयती भूमि से बता रहा है ।
जिसके लिए हमने उसे निशानदेही को कहा है लेकिन विभागीय टीम की जांच में पाया जा रहा है कि जुनाट बीट के जंगल से पेड़ काटे गए हैं । बताया फिलहाल दो पेड़ कटने की जानकारी बन रही है । बाकी छानबीन के बाद ही पता चलेगा । बताया अब विभाग पेड़ काटने वाले व्यक्ति को जुर्माना लगाएगा । वहीं अगर वह व्यक्ति जुर्माना देने में आनाकानी करेगा तो पुलिस भी रिपोर्ट दर्ज करवा दी जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं