उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता चौगान में हुई आरंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता चौगान में हुई आरंभ

उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को ऐतिहासिक चौगान में आरंभ हो गई है। 




( चंबा: जितेंद्र खन्ना ) 

चम्बा : उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया। उन्होंने ध्वजारोहण के उपरांत मार्च पास्ट की सलामी भी ली। महासंघ की ओर से उपायुक्त को शॉल व टोपी पहनकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मैहता ने राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी सांझा की। उन्होंने इस आयोजन में सहयोग को लेकर उपायुक्त सहित एडीएम और एसी टू डीसी का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 450 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे |

 इस मौके पर उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि 24 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद चम्बा जिला को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। उन्होंने सभी जिलों से आए खिलाड़ियों का चम्बा पहुंचने पर स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि काम के बोझ तले अक्सर उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने का मौका नहीं मिल पाता है। उन्हें ऐसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करने और फिटनेस का संदेश देने के उद्देश्य से 24 वर्ष पहले चम्बा से इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की पहल की गई थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। शुभारंभ समारोह में एडीएम चम्बा अमित मैहरा, एसी टू डीसी पी.पी. सिंह, एसडीएम प्रियांशु खाती सहित विभिन्न 12 जिलों से आए प्रतिभागी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं