पुलिस ने नाके के दौरान गाड़ी से 180 बोतल संतरा मार्का देशी शराब की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने नाके के दौरान गाड़ी से 180 बोतल संतरा मार्का देशी शराब की बरामद

पुलिस ने नाके के दौरान एक गाड़ी से 180 बोतल संतरा मार्का देशी शराब की बरामद




( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )

नगरोटा सूरियां पुलिस ने वीरवार  रात को करीब 10 बजे नाके के दौरान एक गाड़ी से 180 बोतल संतरा मार्का देशी शराब बरामद की। पुलिस ने प्रभारी एएसआई अविन्दर ने मुख्य आरक्षी विजय कुमार व आरक्षी राकेश कुमार के साथ नगरोटा सूरियां वन परिक्षेत्र कार्यालय के पास देहरा - ज्वाली सड़क मार्ग पर नाका लगाया था। इस दौरान एक कार नम्बर एचपी 54 डी 6137 देहरा की तरफ से आई। पुलिस कर्मचारी राकेश ने उसे रोकने के लिए कहा तो कार ने पुलिस कर्मी के पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ा कर रौंदने की कोशिश की और गले से पकड़ लिया। यह देख जब बाकी पुलिस कर्मी दौड़े तो चालक गाड़ी भगा कर ले गया। घायल पुलीस कर्मी राकेश को तुरन्त नगरोटा सूरियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुलिस चौकी भेज दिया। जबकि एएसआई अविन्दर व मुख्य आरक्षी विजय ने उनके पीछे अपनी गाड़ी लगाकर करीब आठ किमी दूर अमलेला में रोक लिया और गाड़ी की तलाशी लेने पर 15 पेटी (180 बोतल) संतरा मार्का देशी शराब बरामद की और कार में बैठे ड्राइवर रजिंदर सहित विकास व नीतीश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथा साथी मुनीश भागने में सफल रहा। आरोपी नीतीश ज्वाली की एक पंचायत का प्रधान भी है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए चौकी में लाकर ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को गाड़ी से रौंदने व आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग अलग मामले दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। इसकी ज्वाली के डीएसपी बीर सिंह ने पुष्टि की है।

कोई टिप्पणी नहीं