नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चिट्ठे के साथ शिमला के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चिट्ठे के साथ शिमला के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सोलन : गुप्त सूचना पर पुलिस ने शमलेच में नाकाबंदी कर धर्मपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो कैंपर को रोका। तलाशी लेने पर पुलिस ने 12 ग्राम चिट्टे के साथ शिमला जिला के तीन युवक गिरफ्तार किए हैं।



पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि एक गाड़ी जाबली धर्मपुर से सोलन की तरफ आ रही है जिसमें विजय सिंह, बलबीर व कंवर सिंह नाम के तीन व्यक्ति सवार हैं। तीनों चिट्टे की खरीद-फरोख्त करते हैं। सूचना पर पुलिस ने शमलेच में नाकाबंदी कर धर्मपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो कैंपर को रोका। तलाशी लेने पर पुलिस ने 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसमें पुलिस ने विजय सिंह निवासी गांव व डाकघर जुबली कुपवी शिमला, बलबीर सिंह निवासी गांव मसरह कुपवी शिमला और कंवर सिंह निवासी गांव भलावन तहसील कुपवी शिमला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। शमलेच के समीप नाकाबंदी के दौरान गाड़ी की तलाशी लेने पर चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने संलिप्त गाडी बोलेरो को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं